प्रियंका से दीपिका तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने पब्लिक में बताए बेडरूम सीक्रेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram

बॉलीवुड सितारों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी सीक्रेट्स भरे होते हैं

Image Source: priyankachopra

ऐसे ही कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट्स पर बात की है

Image Source: @sonamkapoor

इस लिस्ट में कई पॉपुलर स्टार्स का नाम शामिल है

Image Source: malaikaaroraofficial

अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया था

Image Source: aliabhatt

एक्टर ने कहा था कि रात में आलिया बेड पर घूमने लगती है उसका सिर कहीं और पैर कहीं होता है

Image Source: aliaabhatt

प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि निक जब भी सुबह सोकर उठते हैं उन्हें सबसे पहले मेरा चेहरा देखना पंसद है

Image Source: priyankachopra

मीरा कपूर ने कहा था कि शाहिद एक कंट्रोल फ्रीक हैं वो हमेशा मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या करना है

Image Source: mira.kapoor

सोनम कपूर ने कहा था कि उनके पति आनंद आहूजा के पास बेड पर ज्यादा इमैजीनेशन नहीं है

Image Source: sonamkapoor

मलाइका ने बताया था कि अर्जुन कपूर उन्हें हर रात बेहद यंग महसूस कराते हैं

Image Source: malaikaaroraofficial

हालांकि अब मलाइका और अर्जून का ब्रेकअप हो चुका है

Image Source: malaikaaroraofficial