ये सितारे पर्दे से गायब ही हो गए

अमृता राव- जॉली एलएलबी और विवाह जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं

रजत बेदी- नेगेटिव रोल्स के लिए फेमस एक्टर

असिन- एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में भी काम किया है

प्राची देसाई- बोल बच्चन की ये एक्ट्रेस भी फिल्मों से दूर हैं

शाइनी आहुजा- एक लीगल केस के बाद एक्टर कमबैक नहीं कर सके

ग्रेसी सिंह- गंगाजल और लगान जैसी फिल्में कर चुकी अभिनेत्री

आयशा टाकिया- अदाकारा अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं

तनुश्री दत्ता- कभी फेमस हुई एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री से दूर हैं

रजत बरमेचा- उड़ान फेम एक्टर फिलहाल फिल्मों में नजर नहीं आ रहे