'भारत न भूलता है न माफ करता है' अनिल कपूर ने ऑपेरशन सिंदूर पर किया रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-anilkapoor

हाल ही में भारत की तरफ से पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था

Image Source: insta-indianarmy

भारत के इस एक्शन पर एक्टर अनिल कपूर ने एक स्टोरी शेयर की है

Image Source: insta-anilkapoor

उन्होंने लिखा, जो जरुरी था वो कर दिया गया था

Image Source: insta-anilkapoor

इसके आगे अनिल कपूर ने कहा किस परिवार में मतभेद नहीं होते

Image Source: insta-anilkapoor

लेकिन जब बात राष्ट्र की आती है, तो हम एकजुट होकर खड़े होते हैं

Image Source: insta-anilkapoor

एक्टर ने लिखा, हमेशा साथ थे और हमेशा ही साथ रहेंगे

Image Source: insta-anilkapoor

सेना को लेकर उन्होंने लिखा, हमारी सशस्त्र सेनाओं का आभार,

Image Source: insta-anilkapoor

जो डटकर खड़ी रहीं और वीरता के साथ जवाब दिया

Image Source: insta-anilkapoor

स्टोरी के लास्ट में एक्टर ने लिखा, भारत न भूलता है, न माफ करता है जय हिंद, जय हिंद की सेना

Image Source: insta-anilkapoor