अथिया शेट्टी-के एल राहुल के घर जल्द किलकारियां गूंज सकती हैं

और इस बात की जानकारी सुनील शेट्टी ने खुद दी है

डांस दीवाने रियलिटी शो में सुनील ने मजाक में हिंट ड्रॉप की

भारती सिंह ने उनसे पुछा कि जब वे नाना बनेंगे तो कैसे बिहेव करेंगे

जहां सुनील ने बोला कि अगले सीजन जब आऊंगा तो नाना की तरह चलूंगा

एक्टर का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

और अथिया की प्रेगनेंसी चर्चा का विषय भी बन गया है

फैंस अथिया और के एल राहुल की गुड न्यूज सुनने के लिए बेताब हैं

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी

दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी