मुगल-ए-आजम इंडियन सिनेमा की एक मास्टरपीस फिल्म है

इस मूवी में सलीम और अनारकली के प्रेमी जोड़े को लोगों ने खूब पसंद किया

दिलीप कुमार-मधुबाला की केमिस्ट्री ने रोल्स में जान डाल दी थी

लेकिन फिल्म के डायरेक्टर के आसिफ को ये जोड़ी ज्यादा पसंद नहीं आई थी

निर्देशक इन दोनों किरदारों के लिए इनसे पहले दो अन्य सुपरस्टार्स को कास्ट करने वाले थे

के आसिफ ने दिलीप-मधुबाला के बारे में सोचकर मूवी नहीं लिखी थी

सलीम के लिए वह डीके सप्रु को लेना चाहते थे पर रोल मिला आसिफ के दोस्त दिलीप कुमार को

दरअसल सप्रु ने इस रोल के लिए खुद को अनफिट मानकर ऑफर रिजेक्ट कर दिया था

वहीं अनारकली का रोल डेट्स की कमी के चलते नरगिस और फिर मीना कुमारी ने भी रिजेक्ट कर दिया

इससे दिलीप के सजेशन पर ही ये रोल मधुबाला के हाथ लग गया