आज अभिनेता अरशद वारसी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

पिछले 28 सालों में उनका फिल्मी करियर काफी उतार–चढ़ाव वाला रहा

हाल ही में उनकी वेब सीरीज असुर ने ऑडियंस की काफी तारीफें बटोरी

अभिनेता ने 1996 में तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी

महज 3 करोड़ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया

लेकिन डेब्यू फिल्म के बाद से 2003 तक उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ

इस बीच एक्टर की लगभग 8 फिल्मे फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई

एक्टर ने खुलासा किया था इस दौरान वह अपना गुजारा करने के लिए छोटी– मोटी नौकरी करते थे

लेकिन 2003 में मुन्ना भाई एमबीबीएस ने उनकी किस्मत पलट दी और वह एक बार फिर छा गए

फिल्म में एक्टर सर्किट के किरदार में नजर आएं थे और ऑडियंस आज भी उन्हें इसी नाम से बुलाती है