एक्टर पुलकित सम्राट ने हाल ही में कृति खरबंदा से शादी की थी

ये शादी पूरे इंटरनेट पर छाई रही है

लेकिन एक्टर की ये पहली नहीं, बल्कि दूसरी शादी है

दरअसल पुलकित ने साल 2014 में श्वेता रोहिरा के साथ सात फेरे लिए थे

लेकिन ये शादी एक साल तक का सफर पूरा नहीं कर पाई

दोनों ने महज 11 महीने में ही अपनी राहें जुदा कर लीं

श्वेता रोहिरा एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो फिलहाल पर्दे से दूर हैं

उन्होंने फिल्म परीणीति से डेब्यू किया और दैट्स माय गर्ल से फेम पाया

एक्ट्रेस होने के साथ ही वह एक पेंटर, राइटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं

वह अक्सर अपनी किताबों का प्रमोशन सोशल मीडिया पोस्ट्स पर करती रहती हैं