बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे एक्टर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/aliaabhatt/kanganaranaut

एनटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती

Image Source: instagram/aamirkhanproductions/beingsalmankhan

इस इंडस्ट्री में इंसान हुनर से आगे बढ़ता है यहां उन्हीं कुछ कलाकारों के बारे में जानेंगे जिन्होंने इंडस्ट्री में सबसे कम पढ़ाई की है

Image Source: instagram/therealkarismakapoor/katrinakaif

आमिर खान ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है फिल्म यादों की बारात में एक्टर पहली पर पर्दे पर नजर आए थे

Image Source: instagram/aamirkhanproductions

सलमान भी सिर्फ 12वीं पास तक पढ़े हैं हालांकि कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन ग्रेजुएशन नहीं कर पाए

Image Source: instagram/beingsalmankhan

कैटरीना कैफ कभी स्कूल ही नहीं गईं उनकी पढ़ाई घर पर ही होम ट्यूटर के जरिए हुई है

Image Source: instagram/katrinakaif

करिश्मा कपूर सिर्फ 5वीं पास हैं उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग को महत्व दिया

Image Source: instagram/therealkarismakapoor

दीपिका पदुकोण ने स्कूल की पढ़ाई बेंगलुरू से पूरी की लेकिन ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाईं

Image Source: instagram/deepikapadukone

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ी हैं

Image Source: instagram/kanganaranaut

आलिया भट्ट ने 12वीं का एग्जाम तो दिया लेकिन पास नहीं कर पाईं क्योंकि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना था

Image Source: instagram/aliaabhatt