अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं अरहान खान

स्टार किड आजकल अपने पॉडकास्ट डंब बिरयानी को लेकर सुर्खियों में हैं

हाल ही में पिता अरबाज खान अपने भाई सोहैल खान के साथ बेटे के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे

हाल ही में पॉडकास्ट के होस्ट ने लेटेस्ट एपिसोड का टीजर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

टीजर में बेटे अरहान खान अपनी मां मलाइका अरोड़ा से कुछ स्पाइसी सवाल पूछते नजर आएं

ऑनेस्ट आंसर की मांग करते हुए स्टार किड ने एक्ट्रेस से उनसे शादी को लेकर सवाल किया

इसके बाद एक्ट्रेस ने बेटे से उसकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया जिससे अरहान के होश उड़ गए

मां–बेटे का यह कन्वर्सेशन शो के ट्रुथ एंड स्पाइस राउंड के दौरान हुआ

यह वीडियो देख ऑडियंस का रिएक्शन भी काफी शॉकिंग रहा

कई यूजर्स को यह वीडियो पसंद नहीं आया , ऑडियंस ने इसे शर्मनाक कहा