बॉलीवुड एक्टर्स अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं अरहान खान

स्टार किड अपने करियर का नेक्स्ट चैप्टर पॉडकास्ट के रूप में शुरू करने वाले हैं

अरहान अपने दोस्त देव रैयानी और आरुष वर्मा के साथ डंब बिरयानी नाम का पॉडकास्ट शुरू करेंगे

डंब बिरयानी पार्ट 6 की सीरीज यूट्यूब पर अवेलेबल होगी

पॉडकास्ट के प्रोमो में स्टार किड अपने और मां मलाइका के फ्रेंड्स के बीच बैठे होते हैं

इसी बीच स्टार किड कहते हैं उन्हें पॉडकास्ट और रियलिटी शो करने का ख्याल आया

मलाइका की दोस्त माहिप कहती हैं क्या उनकी लाइफ इतनी इंटरेस्टिंग है कि रियलिटी शो बनाया जाए

तीनों बच्चों के बातें सुनकर मलाइका की दोस्त भी हैरान रह जाती हैं

महीप कपूर मलाइका से शिकायत करती है अरहान लॉस्ट है और उस पर लगाम लगानी चाहिए

अरहान ने यूएस में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है

करण जौहर को उनके प्रोजेक्ट में स्टार किड ने एसिस्ट भी किया है