मामा गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक के लिए मांगी थी ये कठोर मन्नत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @krushna30

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे

Image Source: @krushna30

वहां कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है

Image Source: @govinda_herono1

कृष्णा ने बताया कि उनकी मां को बच्चे नहीं हो रहे थे

Image Source: @krushna30

जिसके बाद गोविंदा ने वैष्णो देवी जाकर मन्नत मांगी की अगर उनकी बहन को बच्चा हुआ

Image Source: @krushna30

तो गोविंदा बच्चे को अपने कंधे पर बैठाकर वैष्णो देवी की सीढ़ियां चढ़ेंगे

Image Source: @govinda_herono1

कृष्णा ने बताया कि उनके पैदा होने के बाद गोविंदा शूटिंग में बिजी हो गए और मन्नत के बारे में भूल गए

Image Source: @krushna30

कृष्णा ने आगे बताया कि जब वो 5 साल के हो गए तब मामा को याद आया कि उन्होंने मन्नत मांगी था

Image Source: @krushna30

फिर गोविंदा सब छोड़ के मन्नत पूरी करने वैष्णो देवी पहुंचे और कृष्णा को कंधे पर बैठाकर मंदिर पहुंचे

Image Source: @govinda_herono1

कृष्णा ने बताया कि 5 साल कि उम्र में वो हट्टे कट्टे थे और गोविंदा को सीढ़ियां चढने में 6 घंटे लग गए थे

Image Source: @krushna30