इधर एआर रहमान का तलाक, उधर टीम की एक और मेंबर ने पति से लिया डिवोर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dey_bass

एआर रहमान की बेसिस्ट मोहिनी डे ने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा की है

Image Source: @dey_bass

मोहिनी और मार्क ने सोशल मीडिया पर संयुक्त पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @dey_bass

पोस्ट में लिखा- भारी मन से, मार्क और मैं घोषणा करते हैं कि हम अलग हो गए है

Image Source: @dey_bass

हमने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है, हमारे बीच एक आपसी समझ है

Image Source: @dey_bass

हालांकि, हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे, हम दोनों जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं

Image Source: @dey_bass

आपसी सहमति से अलगाव आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका था

Image Source: @dey_bass

पोस्ट में आगे लिखा है- आगे भी हम कई परिवायनाओं पर एक साथ काम करेंगे

Image Source: @dey_bass

हमें हमेशा एक साथ अच्छा काम करने पर गर्व है और यह जल्द बंद नहीं होने वाला

Image Source: @dey_bass

सबसे बड़ी चीज हम दुनिया में सभी के लिए कामना करना चाहते हैं वो है प्यार

Image Source: @dey_bass

मोहिनी ने दुनिया भर में 40 से अधिक शो में एआर रहमान संग प्रदर्शन किया है

Image Source: @dey_bass