उंगलियों पर नाचते हैं स्टार्स, 51 की उम्र में जताई लिव-इन में रहने की इच्छा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने टैलेंट से लोगों को घायल कर दिया हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपना जीवनसाथी नहीं मिला और वह बैचलर ही रह गए हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

इस लिस्ट में सलमान खान के साथ कई अभिनेताओं का नाम भी जुड़ा हुआ है

Image Source: beingsalmankhan/Instagram

फिल्म इंड्रस्टी की पॉपुलर कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बहुत से सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाया है

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय रह चुकी हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

अब वह 51 साल की हो चुकी हैं और अभी तक उन्हें अपना जीवनसाथी नहीं मिला

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी की आगे की प्लानिंग के बारे में बताया था

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

शादी में एडजस्टमेंट के सवाल पर गीता ने जवाब दिया कि उन्हें एडजस्टमेंट से दिक्कत होती है

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

गीता कपूर ने कहा कि लोगों को लगता हैं कि मेरी जिंदगी में कोई आदमी नहीं है

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

लेकिन आज भी उन्हें लोग रिलेशनशिप के लिए अप्रोच करते हैं और वह लॉन्ग टर्म नहीं चाहते हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

गीता ने कहा शादी में लोगों का भरोसा टूट जाता हैं लेकिन वह लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में सोच सकती हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गीता का 22 करोड़ रुपये का नेट वर्थ हैं

Image Source: geeta_kapurofficial/Instagram