अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली के पास कितनी संपत्ति है, सैलरी भी जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-virat.kohli

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Image Source: insta-virat.kohli

ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर की नेटवर्थ और सैलरी के बारे में खूब चर्चा हो रही है

Image Source: insta-virat.kohli

विराट कोहली लगभग 1050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

Image Source: insta-virat.kohli

कमाई की बात करें तो उन्हें 7 करोड़ रुपये क्रिकेट कॉनट्रैक्ट से और 15 करोड़ आईपीएल से मिलते हैं

Image Source: insta-virat.kohli

इसके अलावा विराट फुटबॉल टीम के मालिक हैं, प्रोपर्टी और ब्राडिंग के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं

Image Source: insta-virat.kohli

उनके पास 34 करोड़ का मुंबई और 80 करोड़ का घर गुरुग्राम में है

Image Source: insta-virat.kohli

सैलरी की बात करें तो 1 करोड़ बीसीसीआई देता है, वहीं 15 लाख टेस्ट से, 6 लाख वनडे और 15 करोड़ आरसीबी से मिलते हैं

Image Source: insta-virat.kohli

इसके अलावा उनके पास 70-80 लाख की ऑडी Q7 और लगभग 1.1 करोड़ की ऑडी RS5 कार है

Image Source: insta-virat.kohli

वहीं 2.9 करोड़ की ऑडी R8 और 2.26 करोड़ की लैंड रॉवर भी है

Image Source: insta-virat.kohli