इस एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन करते हुए बेकाबू हो गया था को-स्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-goenkaanupriya

कई फिल्मों में एक्टर्स इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो जाते हैं

Image Source: insta-goenkaanupriya

ऐसा ही असुर 2 की नैना यानी अुनप्रिया गोएंका के साथ हो चुका है

Image Source: insta-goenkaanupriya

हाल ही में सिद्धार्थ कान्नन के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया है

Image Source: insta-goenkaanupriya

एक्ट्रेस ने बताया उनके साथ ऐसा दो बार हो चुका है

Image Source: insta-goenkaanupriya

आगे कहा ऐसा नहीं था कि वे मेरा फायदा उठा रहा था बल्कि एक्साइटमेंट में वो बेकाबू हो गया था

Image Source: insta-goenkaanupriya

अुनप्रिया ने कहा इस शिचुऐशन में थोड़ा अजीब और अनकंफर्ट हो जाता है

Image Source: insta-goenkaanupriya

ये घटना किसिंग सीन को शूट करते हुए उनके साथ घट चुकी है

Image Source: insta-goenkaanupriya

दूसरी बार एक्ट्रेस ने अनकंफर्टेबल कपड़े पहन रखे थे जिसकी वजह से ये हुआ

Image Source: insta-goenkaanupriya

इंटीमेट सीन करते हुए साथी कलाकार ने उनकी कमर को पकड़ने के बजाए

Image Source: insta-goenkaanupriya

उनकी बट पर हाथ रखा जिसे उन्होंने ऊपर हाथ करने को कहा था

Image Source: insta-goenkaanupriya