'जो खुद कुछ नहीं कर पाते' मौनी रॉय का सर्जरी को लेकर छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-imouniroy

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी सर्जरी को लेकर ट्रोल होती रहती हैं

Image Source: insta-imouniroy

एक्टर्स या सेलिब्रिटी को ट्रोल करना आजकल आम हो गया है

Image Source: insta-imouniroy

हाल ही में मौनी रॉय ने ट्रोलर्स की क्लास लगाई है

Image Source: insta-imouniroy

एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने कहा, ऐसे लोग जो जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाए

Image Source: insta-imouniroy

वो अक्सर दूसरों का ऐसे ही मजाक उड़ाते हैं

Image Source: insta-imouniroy

उन्होंने आगे कहा ये लोग किसी की भी मेहनत को अनदेखा कर देते हैं

Image Source: insta-imouniroy

एक्ट्रेस ने कहा उनको ये सोचना चाहिए कितनी बार रिजेक्ट होने के बाद पहला रोल मिलता है

Image Source: insta-imouniroy

मौनी ने आगे कहा उन्हें इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि क्राफ्ट के लिए एक्टर कितनी मेहनत करता है

Image Source: insta-imouniroy

बता दें मौनी रॉय को सर्जरी छिपाने के लिए बैंग्स पहनने की वजह से ट्रोल किया गया था

Image Source: insta-imouniroy