अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी क्रूज में रखी गई है

प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हैं

इटली में इस प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी की शुरुआत 29 मई को वेलकम लंच के साथ हुई थी

राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में खाना बंगलुरु के एक फेमस रेस्टॉरेंट से आया

फंक्शन में साउथ इंडियन खाना द रामेश्वरम कैफे से आया

इस बात की जानकारी खुद कैफे ने सोशल मीडिया पर दी

उन्होंने कहा कि उनके लिए यहां खाना सर्व करना गर्व की बात है

हालांकि कुछ देर बात वो पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी गई

इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में गुजरात के जामनगर में हुआ था