बलों में गजरा लगा पेस्टल पिंक लहंगे में सारा तेंदूलर ने लूटी महफिल

बीती रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अंबानी की आशीर्वाद सेरेमनी थी

जहां बॉलीवुड से लेकर देश-दुनियां की चर्चित हस्थियां पहुंचीं

इस दौरान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी शिरकत की

जैसे ही सारा सेरेमनी में पहुंची हर कोई उनके लुक को देख कायल हो गया

सचिन की लाडली ने पेस्टल पिंक और गोल्डेन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था

वहीं गले में चोकर नेकपीस,कानों में झुमके और माथे पर बिदिंया लगा सारा बेहद सुंदर लग रही थीं

इसके साथ उन्होंने बलों में गजरा लगाया था जो सारा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है

मिनिमल मेकअप में सारा ने अपना लुक पूरा किया जिसमे वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं

फैंस ने उन्हें सेरेमनी में सबसे खूबसूरत बताया है