आलिया भट्ट क्लोथिंग ब्रांड की मालकिन हैं जिसका नाम Ed-a-Mamma है

यह ब्रांड मैटरनिटी से लेकर 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है

अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्में जारी कर चुकी हैं

इसके साथ ही वह क्लोथिंग ब्रांड Nush की ओनर भी हैं

देसीगर्ल पर्पल पीबल पिक्चर्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी चलाती है

प्रियंका हेयरकेयर ब्रांड एनोमली की मालकिन भी हैं

दीपिका पादुकोण की क्लोथिंग ब्रांड ऑल अबाउट यू है इसके अलावा दीपिका ने अपना स्किनकेयर ब्रांड 82E लॉन्च किया है

कैटरीना कैफ भी एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की ओनर है जिसका नाम Kay Beauty है

शिल्पा शेट्टी का मुंबई में एक ग्रैंड रेस्ट्रोरेंट भी है जिसका नाम है Bastain Chain

सोनाक्षी सिन्हा ने अपना प्रेस-ऑन नेल ब्रांड सोईज लॉन्‍च क‍िया है