अनंत-राधिका आजकल अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स को लेकर चर्चा में हैं

दोनों के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन्स 28-30 मई तक स्पेन में होंगे

दोनों इसी साल जुलाई में शादी भी करेंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राधिका अनंत से उम्र में बड़ी हैं

अनंत का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था

और राधिका 18 दिसंबर 1994 को पैदा हुई थीं

ऐसे में राधिका अनंत से कुल 4 महीने बड़ी हैं

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स इसी साल मार्च में हुए थे

गुजरात के जामनगर में खूब धूम-धाम से सेलिब्रेशन हुआ था

दोनों ने 2022 दिसंबर में राजस्थान में सगाई की थी

Thanks for Reading. UP NEXT

हार्दिक से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा के रिएक्शन ने मचाई सनसनी

View next story