शर्मिन सेगल और संजीदा शेख का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है

इसमें संजीदा शेख से सवाल किया गया था क्या वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के विचार से डरी हुई थीं

showsha के इस इंटरव्यू में संजीदा ने जवाब दिया कि वे एकदम परफेक्ट हैं

आगे उन्होंने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत एक्सप्रेसिव हैं

अगर उन्हें आपकी परफॉर्मेंस पसंद आई तो वह सबके सामने इसकी तारीफ करेंगे

शर्मिन सेगल बीच में बोल पड़ीं कि परफेक्शनिस्ट बहुत ही बेसिक शब्द है उनके लिए

ये उस तरह का शब्द है जिसे कोई आउटसाइडर ही भंसाली के लिए इस्तेमाल करेगा

आगे उन्होंने मामा की तारीफ में कहा कि वे चेंज में आसानी से ढल जाते हैं

सोशल मीडिया यूजर्स को शर्मिन का ऐसे टोकना बिलकुल पसंद नहीं आया

और अब सोशल मीडिया पर फिर वे बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

उदयपुर में रचाई थी हार्दिक-नताशा ने अपनी शादी, देखें दोनों का ड्रीमी वेडिंग एल्बम

View next story