विदाई में अपनी बहू राधिका को रोते देख मुकेश अंबानी की आखों से भी छलके आंसू

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है

दरअसल शादी के बाद राधिका की विदाई सेरेमनी हुई थी

जहां अनंत की पत्नी काफी इमोशनल होती दिखीं

लेकिन इस इमोशनल मूमेंट में अपनी बहू को रोते देख मुकेश अंबानी की आखों में आसूं आ गए

मुकेश अंबानी राधिका को अपनी बेटी की तरह प्यार करते हैं

इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देख खुद ही लगा सकते हैं

इसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया है

यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि मुकेश अंबानी करोड़पती होकर भी कितने नेक इंसान हैं

एक यूजर ने लिखा आपकी आखों का आसूं गवाह है कि राधिका कितनी लकी हैं

आप अपनी बहू से कितना प्यार करते हैं ये सबको दिख गया