प्यार के लिए इन सेलेब्स ने तोड़ी थी धर्म की दीवार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ayeshatakiyaazmi

फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े सितारों ने प्यार के लिए धर्म बदलकर शादी की है

Image Source: IMDb

एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की और दिलावर खान बन गए जबकि हेमा आयशा हो गई

Image Source: insta-pollywood.team

क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे

Image Source: insta-bollywoodbubble

मंसूर अली खान से शादी करने के बाद शर्मिला टैगोर आयशा सुल्ताना बन गईं थी

Image Source: insta-saravjitkahlon

90 के दशक की एक्ट्रेस दिव्या भारती ने 18 की उम्र में सना बनकर साजिद नाडियाडवाला से निकाह कर लिया था

Image Source: facebook-divyabhartiportal

वहीं एक्ट्रेस राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था

Image Source: insta-bollywood_tashan

अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम कुबूल कर लिया था

Image Source: insta-official_abukhan_100k

आलिया के पिता महेश भट्ट ने मुस्लिम सोनी राजदान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था

Image Source: insta-sonirazdan

इनके अलावा एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने हिंदू होते हुए फरहान आजमी के लिए अपना धर्म बदल लिया था

Image Source: ABP NEWS