रेखा की वजह से बुरा बर्ताव करती हैं जया बच्चन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

फेमस ऑथर हनीफ जवेरी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था

Image Source: imdb

उन्होंने कहा एक्ट्रेस का ये बर्ताव रेखा की वजह से हैं और वो रौब दिखाना चाहती हैं

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कई जगह जया सही भी होती हैं तो कही जगह लोग उन्हें गलत ठहरा देते हैं

Image Source: imdb

हनीफ ने कहा ये नेचर होता हैं इंसान का कभी अच्छा तो कभी बुरा

Image Source: imdb

हनीफ ने कहा जो इंसान आपके मुंह पर बोलने की हिम्मत रखता हो तो वो बहुत साफ दिल का होता हैं

Image Source: imdb

उन्होंने कहा उनके दिल में चालाकी बिल्कुल नहीं होती हैं जैसे की जया जी

Image Source: imdb

बता दे अमिताभ और रेखा के प्यार की खूब अफवाह उड़ी थी

Image Source: imdb

हनीफ ने कहा दोनों की लवस्टोरी एक फिल्म के सेट से शुरू हुई थी

Image Source: imdb

हनीफ ने कहा जया ने उनके अफेयर की खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया था

Image Source: imdb