आर्मी जवानों की मां के लिए इमोशनल हुईं आलिया भट्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-aliaabhatt

आलिया भट्ट ने मदर्स डे के मौके पर अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट किया है

Image Source: insta-aliaabhatt

इस लंबे चौड़े मैसेज के जरिए उन्होंने हमारे सैनिकों के बलिदान पर बात की है

Image Source: insta-aliaabhatt

उन्होंने लिखा पहाड़ों पर, हमारे सैनिक खतरे में हैं रात भर जागकर अलर्ट हैं

Image Source: insta-aliaabhatt

वो अपनी जान और नींद के बिना हमारी नींद की रखवाली कर रहे हैं

Image Source: insta-aliaabhatt

आलिया ने आगे कहा ये सच है हर वर्दी के पीछे एक मां भी है जो सोई नहीं है

Image Source: insta-aliaabhatt

वो मां जानती है कि उसके बच्चे की लोरी की नहीं बल्कि तनाव की रात गुजर रही है

Image Source: insta-aliaabhatt

इसी पोस्ट में आलिया ने कहा सब लोग मदर्स डे पर अपनी माताओं को फूल दे रहे थे

Image Source: insta-aliaabhatt

उस वक्त मैं उन सैनिकों की माओं के बारे में सोचने लगी थी

Image Source: insta-aliaabhatt

जो इन हीरोज को जन्म देकर अपनी रीढ़ में और मजबूती के साथ चल रही हैं

Image Source: insta-aliaabhatt

एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा उन पेरेंट्स को प्यार दें जो अपने आंसुओं को छिपाकर दुआएं कर रहे हैं

Image Source: insta-aliaabhatt