अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की है

निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के मालिक हैं

निखिल नंदा का कनेक्शन बॉलीवुड से भी जुड़ा हुआ है

निखिल नंदा का कपूर परिवार से काफी गहरा और खास रिश्ता है

बॉलिवुड के पहले शोमैन राज कपूर की बेटी रितु नंदा उनकी मां है

निखिल नंदा राज कपूर के नाती हैं

निखि​ल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

निखिल नंदा की स्पेशलाइजेशन फाइनेंस और मार्केटिंग में है

निखिल नंदा 60 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं

साल 2021 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 7014 करोड़ रुपये था