अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने सिर्फ 10 दिन में ले लिया था शादी का फैसला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-amitabhfans

अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता एक फेमस राइटर हैं

Image Source: insta-shwetabachchan

अक्सर पिता अमिताभ की तरह कुछ न कुछ लिखती रहती हैं

Image Source: insta-shwetabachchan

16 फरवरी 1997 को श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा संग सात फेरे लिए थे

Image Source: insta-shwetabachchan

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि सिर्फ 10 दिन में ही

Image Source: insta-shwetabachchan

निखिल से मिलने के बाद शादी का फैसला कर लिया था

Image Source: insta-shwetabachchan

बता दें श्वेता ब्रेक पर मुंबई आईं तब उनकी मुलाकात निखिल नंदा से हुई थी

Image Source: insta-shwetabachchan

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत गहरी हो गई थी

Image Source: insta-shwetabachchan

हम दोनों को एक दूसरे को बात करते हुए 10 दिन हुए थे कि निखिल ने प्रपोज कर दिया

Image Source: insta-shwetabachchan

बता दें निखिल और श्वेता के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं

Image Source: insta-shwetabachchan