जब पार्टनर को बचाने के लिए इस एक्ट्रेस से की गई थी ब्लाउज उतारने की मांग!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित शनाख्त में अमिताभ बच्चन के संग काम कर रही थीं

Image Source: @madhuridixitnene

बता दें इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही विवाद हो गया था

Image Source: @madhuridixitnene

ये विवाद फिल्म में माधुरी दीक्षित के एक सीन को लेकर हुआ था

Image Source: @madhuridixitnene

फिल्म में एक सीन था जब अमिताभ को चेन से बांधा गया था, माधुरी उन्हें गुंडे से बचाने के लिए आती हैं

Image Source: @madhuridixitnene

सीन में गुंड़ों के सामने आकर माधुरी को कहना होता है कि चेन से बंधे शख्स पर क्यों हमला कर रहे हो जब महिला सामने है

Image Source: @madhuridixitnene

फिल्म को साइन करते वक्त माधुरी को कहा गया था कि सीन में उन्हें ब्लाउज उतारना होगा और ब्रा में दिखना होगा

Image Source: @madhuridixitnene

किसी से कवर नहीं किया जाएगा क्योंकि माधुरी को अपने पार्टनर को बचाने के लिए ऐसा करना था

Image Source: @madhuridixitnene

पहले माधुरी इस सीन के लिए मान गई थीं लेकिन शूट के दौरान उन्होंने मना कर दिया था

Image Source: @madhuridixitnene

बाद में अमिताभ ने सिचुएशन को संभाला फिर माधुरी सीन को करने के लिए राजी हुईं

Image Source: @madhuridixitnene