बिना किसी बैक सपोर्ट के इन सेलेब्स ने बॉलीवुड में जमा लिए अपने पांव,जानें कौन है वो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb/@kaykaymenon02

ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में काम करने के लिए किसी बड़े आदमी का सपोर्ट चाहिए होता है

Image Source: imdb

लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार है जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में सक्सेस हैं

Image Source: imdb

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अपनी कला के बदौलत इंडस्ट्री में ऊपर पहुंचे है

Image Source: imdb

पाताल लोक सीरीज के लीड एक्टर जयदीप अहलावत भी अपने हुनर के कारण इंडस्ट्री में जम गए

Image Source: imdb

एक्टर रणदीप हुड्डा अपने शानदार अभिनय की वजह से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है

Image Source: imdb

बॉलीवुड एक्ट्रेस तपसी पन्नु ने भी बिना किसी बैक सपोर्ट के इंडस्ट्री में अच्छे मुकाम पर पहुंचीं है

Image Source: imdb

नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इंडस्ट्री में बिनी किसी गॉडफादर के आगे बढ़े

Image Source: imdb

पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बानाई है

Image Source: imdb

अपने अभिनय से लेगों का दिल जीतने वाले केके मेनन ने भी अपनी मेहनत से अपने आप के स्थापित किया है

Image Source: @kaykaymenon02