रिलीज से दो दिन पहले जानिए कैसी है केसरी 2

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Akshaykumar

एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी 2 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है

Image Source: Akshaykumar

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बना हुआ है

Image Source: Akshaykumar

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है

Image Source: Akshaykumar

सैकनिल्क के अनुसार इसने अब तक 4000 से ज्यादा टिकट बेचे हैं

Image Source: ananyapanday

वहीं एडवांस बुकिंग में 12 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है

Image Source: Akshaykumar

मूवी जलियांवाला बाग में हुी क्रूरता को दिखाती है, अब मूवी का एक्स पर रिव्यू सामने आ गया है

Image Source: ananyapanday

केसरी चैप्टर 2 का पहला रिव्यू शानदार लग रहा है, दर्शक इसे पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए मास्टरपीस कह रहे हैं

Image Source: Akshaykumar

कुछ ने तो यहां तक कहा है कि अक्षय अपनी एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं

Image Source: Akshaykumar

दरअसल बीते दिनों कुछ लकी फैंस के लिए केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी

Image Source: Akshaykumar

अब पिक्चर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- केसरी चैप्टर 2 की बेहतरीन स्क्रीनिंग!

Image Source: Akshaykumar

सच्चाई सामने आ गई है, जनरल डायर बेनकाब हो गया है

Image Source: Akshaykumar

वहीं सबका कहना है कि अक्षय, अनन्या की एक्टिंग कमाल की है

Image Source: Akshaykumar/ Instagram