कान्स में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक, सिंदूर और सफेद साड़ी में छाईं 'देसी क्वीन'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manishmalhotraworld

कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ और 23 मई तक चलेगा

Image Source: Pinkvilla

इस बार कई नए सेलेब्स ने भी रेड कार्पेट पर डेब्यू किया

Image Source: manishmalhotraworld

मगर फैंस को कान्स क्वीन ऐश्वर्या राय का इंतजार था

Image Source: manishmalhotraworld

21 मई को ऐश्वर्या कान्स पहुंचीं और उनका पहला लुक देख फैंस खुश हो गए

Image Source: manishmalhotraworld

ऐश्वर्या का इस बार का लुक सबसे अलग और रॉयल था

Image Source: manishmalhotraworld

दरअसल ऐश्वर्या ने इस साल मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी

Image Source: manishmalhotraworld

ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर आइवरी बनारसी व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं थी

Image Source: manishmalhotraworld

उन्होंने फुल स्लीव्ज ब्लाउज के साथ राइट साइड में साड़ी से मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था

Image Source: manishmalhotraworld

मगर जिस चीज पर फैंस की नजर टिक गई वो था उनकी मांग में भरा हुआ सिंदूर, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था

Image Source: manishmalhotraworld

वहीं उन्होंने गले में पिंक कलर का एमरेल्ड रानी हार पहना हुआ था

Image Source: Instantbollywood

ऐश्वर्या ने अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए हाथों में कॉकटेल फ्लावर रिंग पहनी थी

Image Source: Instantbollywood

वहीं उन्होंने ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था

Image Source: Instantbollywood