रागिनी खन्ना ने टीवी पर अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को ससुराल गेंदा फूल से पहचान मिली

इस शो में अभिनेत्री ने सुहाना बाजपाई का किरदार निभाया था

एक्ट्रेस ने भास्कर भारती और राधा की बेटियां कुछ कर के दिखाएंगी टीवी शोज में काम किया

इन टीवी शोज से वो घर घर में पॉपुलर हो गई थी

रागिनी गोविंदा की भांजी हैं

अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें गोविंदा की भांजी होने का कोई फायदा नहीं हुआ

परिवार की माली हालत खराब होने के कारण उन्होंने खुद काम करके अपने परिवार को सपोर्ट किया है

अपने काम से विचलित होने के कारण वो एक्टिंग से दूर हो गई

अब सादगी भरी लाइफ जीती हैं अभिनेत्री