फिरोज खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे

एक्टिंग के अलावा वह अपनी बेबाकी के लिए भी फेमस रहे हैं

आज यानी 27 अप्रैल को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था

उनसे जुड़ा एक वाक्या आज भी लोग याद करते हैं

एक्टर को बॉलीवुड का दबंग कलाकार भी कहते थे

उनका जलवा तो पाकिस्तान को भी दिख ही गया था

क्योंकि फिरोज खान के एक बयान से पूरा पड़ोसी मुल्क बौखला गया था

वह फिल्म ताजमहल के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान गए थे

वहां उन्होंने भारत की तारीफ और पाकिस्तान को आईना दिखा डाला

इस बात को पाक हजम न कर सका और एक्टर को बैन कर दिया गया था