मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है

ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि मृणाल अपनी सफलता का श्रेय किसको देना चाहती हैं

मृणाल ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर बात की है

दरअसल, मृणाल ने अपनी सफलता का क्रेडिट जब वी मेट से करीना कपूर के किरदार गीत को दिया है

करीना ने कहा कि मृणाल एक पंथ है, मैं जो हूं गीत ने उसे आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

मृणाल ने कहा कि जब मैं कोई निर्णय लेती हूं तो गीत के रूप में सोचती हूं

मृणाल ने कहा कि मैं इम्तियाज सर की आभारी हूं, क्योंकि इस इंडस्ट्री में मैं उन्हीं की वजह से हूं

मृणाल ने कहा कि अगर मैंने जब वी मेट नहीं देखी होती या गीत को नहीं देखी होती तो इस इंडस्ट्री में नहीं होती

मृणाल का कहना है कि ये बहुत ही ज्यादा जादुई और जबरदस्त है

मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका निभाकर की थी