क्या बच्चन सरनेम को बरकरार रखेंगी आराध्या,अभिषेक ने दिया बयान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @bachchan

अभिषेक बच्चन ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था

Image Source: @bachchan

हाल ही में अभिषेक ने सीएनबीसी से बातचीत की है

Image Source: @bachchan

उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि क्या वह करियर के इस फेज को इंटरवल या क्लाइमेक्स मानते हैं

Image Source: @bachchan

अभिषेक ने अपनी विरासत आध्यात्मिकता और परिवार के बारे में भी बात की

Image Source: @bachchan

उनसे पूछा गया क्या लाइफ के इस फेज को इंटरवल या क्लाइमेक्स मानते हैं

Image Source: @bachchan

तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी के लिए इंटरवल सही होगा

Image Source: @bachchan

उन्होंने कहा मैं इंडस्ट्री में नया नहीं हूं 25 साल हो गए लेकिन अब नया फेज शुरू होने वाला है

Image Source: @bachchan

अभिषेक ने बताया कि वह और भी ज्यादा धार्मिक से आध्यामिक हो गए हैं

Image Source: @bachchan

आगे कहा कि मैं जो भी हूं परिवार की वजह से हूं और मैं जो भी करता हूं फैमिली के लिए करता हूं

Image Source: @bachchan

अभिषेक ने कहा अगर आप मेरी तुलना मेरे पापा से करते हैं तो आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं

Image Source: @bachchan

अभिषेक बोले आगे मैं जो काम करूंगा मैं उम्मीद करता हूं मेरी बेटी आराध्या इसका सम्मान करेंगी

Image Source: @bachchan

आने वाली पीढ़ियां भी इसका सम्मान करेंगी और उसी विश्वास प्रणाली को अपनाएंगी

Image Source: @bachchan