'मैं जिस फैमिली से आता हूं, मुझे प्रोड्यूसर्स कास्ट कर लेंगे'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-junaid.khan_fan

जुनैद खान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे हैं

Image Source: insta-junaid.khan_fan

हाल ही में लवयापा स्टार जुनैद खान ने स्पेशल प्रीविलेज को कबूला है

Image Source: insta-junaid.khan_fan

जुनैद खान ने कहा कि सोशल अपीयरेंस के बिना भी प्रोड्यूसर उन्हें कास्ट कर लेंगें

Image Source: insta-junaid.khan_fan

रेडियो नशा से बातचीत में जुनैद ने कहा कि उनकी फैमिली लेगेसी एक जरूरी रोल निभाती है

Image Source: insta-junaid.khan_fan

एक्टर ने आगे कहा कि ये भी एक बड़ी वजह है जिसके चलते प्रोड्यूसर उन्हें कास्ट कर लेंगें

Image Source: insta-junaid.khan_fan

उन्होंने कहा कि ये सभी एक्टर्स के साथ नहीं हो सकता और ये मेरी फैमिली बैकग्राउंड की वजह से मुमकिन है

Image Source: insta-junaid.khan_fan

जुनैद खान ने 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू किया था

Image Source: IMDb

अब एक्टर फिल्म लवयापा से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं

Image Source: IMDb

इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी

Image Source: IMDb