भाई आमिर खान की गर्लफ्रेंड से मिलीं बहन निखत, दिया ये रिएक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nikhat3628

60 साल के आमिर खान को एक बार फिर से प्यार हो गया है

Image Source: @nikhat3628

आमिर ने अपने बर्थडे पर लेडी लव गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया

Image Source: @nikhat3628

आमिर ने ये भी बताया कि वो गौरी को परिवार से मिलवा चुके हैं

Image Source: @nikhat3628

अब इसी बीच आमिर खान की बहन ने गौरी स्प्रैट से मिलने के बाद रिएक्शन दिया है

Image Source: @nikhat3628

निखत ने कहा कि हम लोग आमिर और गौरी के लिए बेहद खुश हैं

Image Source: @nikhat3628

गौरी एक बेहद ही अच्छी इंसान हैं

Image Source: @nikhat3628

हम चाहते हैं दोनों हमेशा खुश रहें

Image Source: @nikhat3628

इस दौरान निखत ने गौरी की जमकर तारीफ की

Image Source: @nikhat3628

गौरी को आमिर 25 साल से जानते हैं और डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं, एक्टर की लेडीलव 6 साल के बेटे की मां हैं

Image Source: @nikhat3628