प्यार के मामले में आमिर खान जैसे ही हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amirkhanactor_

आमिर खान ने हाल में ही गौरी से अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया है

Image Source: @amirkhanactor_

गौरी का फेस भी सामने आ चुका है और इनका रिश्ता पब्लिकली भी कंफर्म हो गया है

Image Source: youtube grab

आमिर खान प्यार के मामले में काफी लकी हैं दो तलाक होने के बाद भी इनकी जिंदगी से प्यार कम नहीं हुआ

Image Source: @amirkhanactor_

अब बात करते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स की जो प्यार के मामले में आमिर खान की तरह ही लकी हैं

Image Source: @amirkhanactor_

पॉपुलर विलेन आशीष विद्यार्थी ने 2001 में एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी से शादी की और 2022 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया

Image Source: @ru.pa.li.73

57 साल की उम्र में एक्टर ने साल 2023 में दूसरी शादी रुपाली बरुआ से करके सब को हैरान कर दिया

Image Source: @ru.pa.li.73

कबीर बेदी ने 4 बार शादी की है पहली शादी प्रोतिमा बेदी से दूसरी Susan Humphreys और तीसरी निक्की बेदी से की

Image Source: @ikabirbedi

इसके बाद उन्होंने 70वें जन्मदिन पर परवीन दुसांज संग एक बार फिर अपना घर बसा लिया है

Image Source: @ikabirbedi

टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं

Image Source: @iamksgofficial

इन्होंने कई एक्ट्रेस को डेट किया है और बिपाशा बसु इनकी पहली पत्नी नहीं हैं

Image Source: @iamksgofficial

संजय दत्त ने भी तीन शादियां की हैं पहली शादी रिचा शर्मा से की और दूसरी रिया पिल्लई से की थी

Image Source: @duttsanjay

तलाक के बाद संजय दत्त ने एक बार फिर दिल लगाया और तीसरी शादी साल 2008 में मान्यता दत्त से कर ली

Image Source: @duttsanjay