आमिर खान ने सलमान खान की लव लाइफ से उठाया पर्दा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-salmaamirfans

हाल ही में आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का नाम खोला है

Image Source: insta-gauri.spratt

इन खबरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर तीसरी शादी करने वाले हैं

Image Source: insta-lostladiesfilms

लेकिन एक्टर ने शादी की बातों को इंकार कर दिया है

Image Source: insta-amirkhanactor_

मीडिया से बात करते हुए आमिर से सवाल पूछा गया कि

Image Source: insta-amirkhanactor_

आपसे पहले शाहरुख के पास गौरी थी और अब आपने भी ढूंढ ली है

Image Source: insta-amirkhanactor_

क्या सलमान खान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए

Image Source: insta-amirkhanactor_

इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा सलमान क्या ढूंढेगा अब

Image Source: insta-amirkhanactor_

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आमिर से ये भी सवाल किया गया था क्या सलमान उनसे डेंटिग टिप्स लेते हैं

Image Source: insta-amirkhanactor_

आमिर ने कहा सलमान वही करेंगे जो उन्हें सही लगेगा

Image Source: insta-amirkhanactor_