ये एक्टर्स स्क्रीन पर उतार चुके हैं कपड़े

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rajkummar_rao

फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर एक्टर्स ने फिल्मों में कपड़े भी उतारे हैं

Image Source: insta-ranbir__kapoor82/amirkhanactor_

इस लिस्ट में रणबीर कपूर से लेकर आमिर खान तक ये बड़ी हस्तियां शुमार हैं

Image Source: insta-amirkhanactor_/ranbir__kapoor82

रणबीर कपूर फिल्म सांवरिया,संजू और एनिमल में बिना कपड़ो के नजर आ चुके हैं

Image Source: insta-ranbir__kapoor82

साल 2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान का भी एक ऐसा ही सीन रिकार्ड हुआ था जिसमें वे सिर्फ रेडियो से अपने आप को छुपा रहे थे

Image Source: insta-amirkhanactor_/IMDb

बॉलीवुड के जॉन अब्राहम फिल्म न्यूयॉर्क में जेल के सीन में सिर्फ जींस में दिख चुके हैं

Image Source: insta-gasjeansindia

नील नितिन मुकेश ने फिल्म जेल में बिना किसी कपड़े के सीन शूट करवाया था

Image Source: insta-neilnitinmukesh

फिल्म शाहिद में जेल के अंदर के एक सीन में राजकुमार राव जमीन पर बिना कपड़ो के बैठे नजर आए थे

Image Source: insta-rajkummar_rao/IMDb

पंचायत वेबसीरीज से लाइमलाइट में आए एक्टर आसिफ को पाताललोक सीजन 1 में जमीन पर लेटे हुए बिना कपड़ो के सीन में देखा जा चुका है

Image Source: insta-aasifkhan_1

अपने इन किरदारों की वजह से ये सभी एक्टर काफी लाइमलाइट लूट चुके हैं

Image Source: insta-neilnitinmukesh/rajkummar_rao