द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमिर खान ने खुद से जुड़े ये राज खोले

खुद को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहने का क्रेडिट एक्टर ने शबाना आजमी को दिया

उन्होंने बताया कि फिल्म पठान में शाहरुख को पठान कहने वाली महिला कौन हैं

दरअसल आमिर की बहन निकहत ने फिल्म में उस महिला का रोल किया था

आमिर बोले कि कई लोग उनसे एक्टिंग की सलाह मांगने आते हैं

लेकिन कोई एडवाइस देने पर अभिनेता के बच्चे उन्हें भाव ही नहीं देते

एक्टर ने शो में एक किस्से को खूब हंसते हुए सुनाया

एक्स वाइफ रीना दत्ता की डिलीवरी के वक्त आमिर ने उन्हें ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने को कहा

तब दर्द में तड़प रही रीना ने उन्हें जोरदार तमाचा मारा था

आमिर के पिता ताहिर हुसैन उन्हें फिल्मों में नहीं भेजना चाहते थे

एक्टर हर वक्त कुछ नया ढूंढते और हर जगह से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं