18 महीने से चल रहा है आमिर-गौरी का अफेयर? इस वजह से नहीं लगी भनक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amirkhanactor_

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट हैं, 60 साल के आमिर खान ने दो बार शादी की

Image Source: @amirkhanactor_

दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी के 16-16 साल बिताए, बच्चे और फिर तलाक ले लिया

Image Source: @amirkhanactor_

आमिर के आज भी पहली पत्नी रहीं रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के साथ अच्छे रिश्ते हैं

Image Source: @amirkhanactor_

आमिर खान को एक बार फिर से प्यार हो गया है, एक बच्चे की मां के प्यार में वो फिर से लट्टू हैं

Image Source: @amirkhanactor_

जिसका खुलासा उन्होंने अनऑफिशियल प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में मीडिया के सामने किया

Image Source: @amirkhanactor_

पिछले 25 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन दोनों का बीच नैन-मटक्का पिछले 18 महीने से चल रहा है, कैसे आमिर ने इसे छुपाए रखा

Image Source: @amirkhanactor_

एक्टर ने कहा, ‘पहली बात, वह बेंगलुरु में रहती हैं और हाल ही तक वहीं रहती थीं, इसलिए मैं उनसे मिलने के लिए वहां जाता था

Image Source: @amirkhanactor_

वहां मीडिया की नजर कम होती है. इसलिए हम रडार के नीचे रहे

Image Source: @amirkhanactor_

उन्होंने कहा, ‘हम अब कमिटेंड हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लेकर सिक्योर हैं, इसलिए हमने अपने रिश्ते के बार में आपको बताने का फैसला किया

Image Source: @amirkhanactor_