आदर-आलेखा की शादी में रूप की रानी बन पहुंचीं रेखा, लूट ली महफिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav Manglani

मशहूर बॉलीवुड स्टार रेखा भी आदर आलेखा की शादी में शिरकत होने पहुंची थीं

Image Source: Manav Manglani

उनके खूबसूरत अंदाज ने सभी को घायल करके रख दिया

Image Source: Manav Manglani

रेखा शादी में किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं

Image Source: Manav Manglani

आदर के शादी समारोह में रेखा ने पूरी महफिल लूट ली थी

Image Source: Manav Manglani

उन्होंने रेड और गोल्डन कलर की रॉयल साडी कैरी की हुई थी

Image Source: Manav Manglani

रेखा ने रेड कलर के वेलवेट  ब्लाउज के साथ गोल्ड साडी पहनी थी

Image Source: Manav Manglani

उनके ब्लाउज पर बहुत ही बारीक काम किया गया थी . जिसने साडी के ग्रेस को बढ़ा दिया था

Image Source: Manav Manglani

वही हाथों में रेखा ने बहुत ही खूबसूरत कडे पहने, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहे थे

Image Source: Manav Manglani

उसके साथ ही रेड और गोल्डन कलर की एक पोटली कैरी की हुई थी

Image Source: Manav Manglani

रेखा ने कानों में गोल्डन कलर के झुमकों के साथ मांगटीका लगाया था

Image Source: Manav Manglani

उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ था और रेड लिपस्टिक में वे हुस्न की मल्लिका लग रही थीं

Image Source: Manav Manglani