हर कॉन्सर्ट के बाद में लगातार तीन दिन तक क्या खाते हैं हनी सिंह?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @yoyohoneysingh

हनी सिंह एक मशहूर सिंगर हैं जिन्हें म्यूजिक के अलावा खाने का भी बहुत शौक है

Image Source: @yoyohoneysingh

बता दें कि शनिवार से हनी सिंग का मिलिनेयर टूर शुरू हो रहा है

Image Source: @yoyohoneysingh

हाल ही में हनी सिंह ने एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: @yoyohoneysingh

इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि उन्हें दिल्ली का स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है

Image Source: @yoyohoneysingh

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो खाने का स्वाद है वो मुंबई में नहीं मिलता है

Image Source: @yoyohoneysingh

आगे बोले कि एक जगह है मुंबई में जो पिछले 13 साल से मेरी फेवरेट बन गई है

Image Source: @yoyohoneysingh

उन्होंने कहा कि जब भी मैं मुंबई आता हूं तो वहां खाना खाने जरूर जाता हूं

Image Source: @yoyohoneysingh

हनी सिंह ने ये भी बताया कि मैं अच्छा कुक भी हूं लेकिन साल में सिर्फ एक बार पकाता हूं

Image Source: @yoyohoneysingh

जब उनसे कम्फर्ट फूड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बटर चिकन बताया और कहा शो से पहले ओर बाद में 3 दिन तक यही खाते हैं

Image Source: @yoyohoneysingh