बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना किसान बन गईं हैं

सुहाना किसान किसी फिल्म में नहीं, बल्कि ऑन पेपर्स बनी हैं

खबर है कि सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में जमीन खरीदी है

सुहाना ने थाल गांव में तीन बहनों से 1.5 एकड़ जमीन खरीदी है

सुहाना की खरीदी हुई खेती की जमीन की कीमत 12.91 करोड़ रुपये है

शाहरुख खान की बेटी ने 1 जून को इस जमीन के लिए रजिस्ट्री करवाई थी

IndexTap.com की ओर से जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज जारी किए गए

इन रिपोर्ट्स में, सुहाना खान को किसान कहा गया है

इस जमीन को खरीदने के साथ ही सुहाना खान एक्ट्रेस के साथ ही किसान भी बन चुकी हैं

सुहाना बॉलीवुड में द आर्चीज फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी