ग्लैरस वर्ल्ड में कब किसका रिश्ता टूट जाए और किसका जुड़ जाए कुछ पता नहीं

करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट संग शादी की थी जो टूट गई

उसके बाद करण ने बिपाशा संग शादी कर ली

मालूम हो बिपाशा और जेनिफर से पहले करण ने श्रद्धा निगम संग भी शादी की थी

1986-2002 तक आमिर खान और रीना दत्ता साथ रहे

2005 में आमिर ने किरन राव से शादी की और 2021 में इनका भी तलाक हो गया

सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी

वहीं दूसरी बार धर्मेंद्र ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ फेरे लिए

सत्यदीप मिश्रा पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के पति थे

अपनी एक्स अदिति को छौड़कर सत्यदीप ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से शादी की

सैफ अली खान की शादी पहले अमृता सिंह को साथ हुई थी

अब अमृता सिंह के एक्स हसबैंड करीना कपूर के पति हैं