16 सीजन में कई सेलिब्रिटी बिग बॉस का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं

बिग बॉस के पहले सीजन के विनर रहे राहुल रॉय

वहीं दूसरे सीजन में आशुतोष कौशिक ने जीता खिताब

तीसरे सीजन में बिंदु दारा सिंह ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी

चौथे सीजन में श्वेती तिवारी विजेता बनीं

पांचवें सीजन में जूही परमार ने जीता बिग बॉस

बिग बॉस के छठें सीजन में उर्वशी ढोलकिया जीतीं

सातवें सीजन में गौहर खान का जलवा रहा

आठवें सीजन में गौतम गुलाटी ने टाइटल अपने नाम किया

नौवें सीजन में प्रिंस नरूला ने मारी बाजी

दसवें सीजन में मनवीर गुर्जर बिग बॉस की रेस में सबसे आगे रहे

बिग बॉस के 11वें सीजन में शिल्पा शिंदे ने शो जीता

12वें सीजन में दीपिका काकर बिग बॉस का टाइटल जीता

13वें सीजन में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस शो जीता था

बिग बॉस का 14वां सीजन रुबीना दिलैक के नाम रहा

बिग बॉस 15 की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश

वहीं बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को दिव्या अग्रवाल ने और बिग बॉस के 16वें सीजन को एम.सी.स्टैन ने जीता

अब देखना होगा कि बिग बॉस का 17 वां सीजन कौन सा सेलिब्रिटी अपने नाम करेगा