बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं

इन तस्वीरों में मलाइका बिल्कुल महाराष्ट्रीयन दुल्हन की तरह सजी संवरी नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने अपना ये लुक एकदम ट्रेडिशनल रखा है, जिसमें वो रेड चोली-दामन के साथ हैवी मेकअप किए हुए दिखाई दीं

ट्रेडिशन लुक के साथ एक्ट्रेस नें बालों में गजरा लगा रखा था

माथे पर बिंदी और गले में चोकर नेकलेस पहनकर मलाइका बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाथों में रेड कलर की दर्जनों चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़ा भी पेयर किया है

कानों में छोटे-छोटे झूमके पहने हुए पोज देते नजर आईं मलाइका

एक्ट्रेस की गोल्डन पायल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं

वहीं मराठी नथ पहनकर मलाइका ने अपने लुक को कंप्लीट किया

एक्ट्रेस का ये लुक देख फैंस की नजरें उनपर टीकी ही रह गईं