बिग बी और उनकी पारीवारिक बातें आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं

अमिताभ अपनी वाइफ जया और दोनों बच्चों से काफी प्यार करते हैं

हाल ही में एक्टर ने केबीसी के मंच पर अपनी फैमिली को लेकर कई बातें साझा कीं

अमिताभ ने ये बताया कि क्यों उनकी फैमिली को मिनी इंडिया कहा जाता है

दरअसल एक्टर की बहू ऐश्वर्या का साउथ से नाता है

निखिल नंदा संग शादी के बाद उनकी बेटी श्वेता पंजाबी बन गई हैं

यानि अमिताभ के घर में सभी त्योहारों को जश्न मनाया जाता है

इसी के साथ उनके भाई अजिताभ का परिवार भी इसी मिनी इंडिया का हिस्सा हैं

उनकी भतीजी की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर संग हुई है

बहू,बेटी और नातिन के अलावा एक्टर का भाभी रमोल के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता है