राजपाल यादव ने तीन बार मौत को बेहद करीब से देखा, द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने किया खुलासा

मौत के मुंह में पहुंचने के बाद भी फाइट करना नहीं छोड़ा, इसलिए बच पाई जान

10 साल की उम्र में हुआ खूंखार कुत्तों से सामना

उस समय जंगली कुत्तों से भी तेज दौड़कर बचाई जान

सामने से आकर एक शख्स ने कुत्तों को भगाया और बचा ली राजपाल की जान

तब से राजपाल यादव का भगवान पर विश्वास पर और मजबूत हुआ

एक बार गंगाजी में डुबकी लगाने गए, तो डूबते-डूबते बचे

तब भी एक शख्स दूर से भागता हुआ आया और राजपाल यादव को बचा ले गया

तीसरी बार बैल और बैलगाड़ी के पहिए के बीच में फंस गए थे राजपाल यादव

कॉमेडी के सुपरस्टार ने तीनों बार लड़कर मौत को हराया